12वीं सीनियर नेशनल वुमन हॉकी चैंपियनशिप
12वीं सीनियर नेशनल वुमन हॉकी चैंपियनशिप
Thu, 12 May 2022

भोपाल में मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेली जा रही 12वीं सीनियर नेशनल वुमन हॉकी चैंपियनशिप के छटवें दिन 5 मैच खेले गए।
पहले मैच में चंडीगढ़ की टीम ने बिहार को 6-2 के अंतर से पराजित किया। दूसरे मैच में असम ने 8-0 से बंगाल पर आसान जीत दर्ज की।
तीसरा मैच छत्तीसगढ़ और त्रिपुरा के बीच खेला गया, जिसमें छत्तीसगढ़ ने 7-1 से जीत हासिल की। शाम को खेले गए पहले मैच में राजस्थान ने उत्तराखंड को 3-1 से और दूसरे मैच में आंध्र प्रदेश ने 16 गोल कर पुदुच्चेरी के विरुद्ध जीत हासिल की। पुदुच्चेरी की टीम कोई भी गोल नही कर सकी।
गुरूवार को चार मैच खेले जाएँगे। पहला मैच कर्नाटक और अंडमान एंड निकोबार, दूसरा तमिलनाडु और अरूणाचल के मध्य, तीसरा उत्तरप्रदेश और गुजरात तथा चौथा मैच दिल्ली और गोवा के बीच खेल जाएगा।